पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल। राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल में देवभूमि उद्यमिता योजना एवं कैरियर काउंसलिंग समिति के सयुक्त तत्वाधान में एवं प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार अग्रवाल की गरिमामय उपस्थिति में छात्र-छात्राओं के लिए स्वरोजगार में बैंकिंग संस्थाओं की भूमिका विषय पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश फोंदणी ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया।
कार्यक्रम सयोजक एवं देव भूमि उद्यमिता केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. पुनीत चंद्र वर्मा ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि महाविद्यालय सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित हो रहा है जिसका शत प्रतिशत भरपूर फायदा छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय बेरोजगारों को मिलेगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री वेद प्रकाश सीनियर मैनेजर, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक पौड़ी ने वर्तमान में केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा स्वरोजगार के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड स्वरोजगार योजना, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना, पीएमएफजीपी, एनआरएलएम आदि का लाभ छात्र-छात्राएं स्वरोजगार हेतु ले सकते है। सम्मानित अतिथि श्री मदन सिंह रावत, ब्रांच मैनेजर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक पैठाणी ने बैंक द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न लोन स्कीम के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी दी।
महाविद्यालय में केरियर काउंसलिंग की सयोजक डॉ. कल्पना रावत ने कहा कि हमे आज के दौर में सरकारी नोकरी का मोह त्यागकर स्वरोजगार की तरफ उन्मुख होना चाहिए जो कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से ही संभव है। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. दिनेश रावत ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में डॉ. खिलाप सिंह, डॉ. सतवीर एवं डॉ. उर्वशी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। राहुल रावत एवं पल्लभ नैथानी ने विशेष सहयोग दिया।