Thursday, October 16, 2025

समाचार

धनौरी पी.जी. कॉलेज में इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स तथा एशियन फिजिक्स ओलंपियाड सेल के सहयोग से एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी के भौतिकी विभाग एवं IQAC द्वारा इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स तथा एशियन फिजिक्स ओलंपियाड सेल के सहयोग से एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला में नेशनल इंटर कॉलेज हरिद्वार के कक्षा 10, 11, 12 के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इन छात्रों को भौतिकी विज्ञान के मूलभूत सिद्धांत तथा एशियन फिजिक्स ओलंपियाड के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यशाला में एशियन फिजिक्स के विभिन्न प्रयोगों के सिद्धांतों के बारे में भी व्याख्यान दिया गया।

इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में सचिव महोदय श्री आदेश सैनी जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार जी और एन.आई.सी. स्कूल के प्रधानाचार्य श्री बिजेंद्र कुमार सैनी जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं पुष्पार्चन द्वारा हुआ। तत्पश्चात सचिव श्री आदेश सैनी जी को प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार जी ने पुष्पभेंट कर सम्मानित किया।

एन.आई.सी. स्कूल के प्रधानाचार्य श्री बिजेंद्र कुमार सैनी जी को भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार जी ने तथा विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार जी को डॉ. निधि शर्मा ने पुष्पभेंट कर सम्मानित किया।

अपने उद्बोधन में सचिव श्री आदेश सैनी जी ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों में रुचि जागृत करती हैं तथा भौतिकी विभाग को ऐसे आयोजन निरंतर करते रहना चाहिए। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार जी ने कहा कि कार्यशाला जैसे शैक्षणिक आयोजन छात्रों को भौतिकी विषय में गहराई से सोचने और समझने के लिए प्रेरित करते हैं।

इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद स्थापित कर वीडियो के माध्यम से प्रश्नोत्तरी भी की। एन.आई.सी. स्कूल के प्रधानाचार्य श्री बिजेंद्र कुमार सैनी जी ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।

मुख्य व्याख्यान भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार जी द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें भौतिकी के मूलभूत सिद्धांतों पर प्रकाश डाला गया। विभाग की ओर से डॉ. निधि शर्मा, डॉ. वरुण कुमार एवं डॉ. कुमुद चौधरी ने भी व्याख्यान प्रस्तुत किए और छात्रों को विषय की बुनियादी अवधारणाओं से अवगत कराया।

कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रयोगशाला सहायक गौरव कुमार एवं पूजा नेगी का विशेष योगदान रहा। छात्र आदित्य एवं छात्रा स्वाति ने स्वयंसेवक के रूप में सक्रिय भूमिका निभाई। मंच संचालन तस्मिया हुसैन सबरी, सार्थक शर्मा एवं शालू सैनी ने डॉ. कुमुद चौधरी के निर्देशन में किया।

इस अवसर पर डॉ. अर्पित, डॉ. गौरव मिश्रा, UPNL कर्मचारी विक्रांत सैनी, मुन्नावर तथा श्री दीपक जी का भी विशेष सहयोग रहा।

कार्यशाला के समापन पर प्रतियोगिताओं में विजेता रहे छात्र-छात्राओं आशीष (कक्षा 11), जिया (कक्षा 10), शुभम (कक्षा 11) एवं सीमा (कक्षा 10) को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

About The Author