नानकमत्ता, 24 सितम्बर 2025: राजकीय महाविद्यालय नानकमत्ता में राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) स्थापना दिवस बड़े उत्साह और गरिमापूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम एवं व्यापक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय परिवार द्वारा सक्रिय रूप से भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अंजला दुर्गपाल के प्रेरक उद्बोधन से हुआ। उन्होंने कहा कि “राष्ट्रीय सेवा योजना युवा शक्ति को सेवा, समर्पण और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना से जोड़ने वाला कार्यक्रम है। स्वच्छता और जागरूकता जैसी गतिविधियाँ विद्यार्थियों को एक सशक्त एवं जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित करती हैं।”
इसक अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रवि जोशी ने कहा कि “एन.एस.एस. केवल एक सेवा कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण और समाजोपयोगी गतिविधियों से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। स्वच्छता अभियान के माध्यम से हम सामाजिक बदलाव के वाहक बनकर गांधी जी के विचारों को मूर्त रूप दे सकते हैं।”
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. विद्या शंकर शर्मा ने कहा कि “राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों को समाज के यथार्थ से जोड़ती है। यह संगठनात्मक कौशल, नेतृत्व और सहयोग की भावना विकसित करने का सबसे बड़ा मंच है।”
इसी क्रम में डॉ. मीनाक्षी ने अपने वक्तव्य में कहा कि “एन.एस.एस. युवा वर्ग को सामाजिक न्याय और समानता के मूल्यों से जोड़ने का प्रयास करता है। स्वच्छता, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे अभियानों में युवाओं की सक्रिय भागीदारी समाज में सकारात्मक परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त करती है।”
इस अवसर पर महाविद्यालय नानकमत्ता परिसर में व्यापक स्वच्छता अभियान भी संचालित किया गया। विद्यार्थियों और स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर की सफाई की तथा “स्वच्छता ही सेवा” और “स्वच्छ भारत, सशक्त भारत” जैसे नारों के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया।
कार्यक्रम के अंत में सभी स्वयंसेवियों द्वारा यह संकल्प लिया गया कि राजकीय महाविद्यालय नानकमत्ता की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई भविष्य में भी समाजोपयोगी गतिविधियों के माध्यम से राष्ट्र-निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाती रहेगी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. विद्या शंकर शर्मा, प्रो. मृत्युंजय शर्मा, डॉ. निवेदिता अवस्थी, डॉ. चम्पा टम्टा, डॉ. उमेश जोशी, डॉ. स्वाति पंत, डॉ. निशा परवीन, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. मंजुलता जोशी, डॉ. दर्शन सिंह मेहता, डॉ. शशि प्रकाश सिंह, डॉ. निशा आर्या, डॉ. आशा गढ़िया, डॉ रवि जोशी तथा श्री महेश कन्याल, श्री राम जगदीश सिंह, श्री विपिन थापा एवं श्री सुनील कुमार, अनीता भट्ट, अतुल राणा, बेअंत कौर, अनन्या, जसपाल सिंह, भावना राणा, हिमानी बोहरा, भी उपस्थित रहे।