हरिद्वार, 24 सितंबर 2025: धनौरी पीजी कॉलेज की एनएसएस यूनिट द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एकदिवसीय शिविर का आयोजन डॉक्टर पृथ्वी सिंह विकसित कॉलेज में किया गया।
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रोफेसर (डॉ.) विजय कुमार और मैडम तृप्ति सैनी उपस्थित रहे। वक्ता के रूप में डॉ. अलका सैनी जी को आमंत्रित किया गया था।
कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. अंकुर नेहरा जी थे, और कार्यक्रम का संचालन डॉ. गौरव मिश्रा जी ने किया। एनएसएस के इस कार्यक्रम में सहभागी रहे डॉ. विश्वजीत सिंह जी, डॉ. किरण जी, डॉ. मीनाक्षी सैनी जी, और श्रीमती रानू जी। सभी ने मिलकर इस एकदिवसीय शिविर को सफलतापूर्वक आयोजित करने में अपना योगदान दिया।
इस आयोजन के माध्यम से एनएसएस इकाई ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को बढ़ावा देने और छात्रों को सामाजिक सेवा के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया। इस तरह के आयोजन छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक सेवा की भावना को बढ़ावा देते हैं। एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
एनएसएस के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक, रैली तथा साफ-सफाई के बारे में पूरे गांव के निवासियों को अवगत कराया गया और जागरूक किया गया। इस गतिविधि के माध्यम से ग्रामीण समुदाय को स्वच्छता और सामाजिक जिम्मेदारी के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।


More Stories
नवोदय विद्यालय पौखाल में अंतर सदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
एचआरडीए ने शिवालिक नगर और श्यामपुर कांगड़ी में अवैध निर्माण को किया सील
हरिद्वार: यूथ कांग्रेस महानगर द्वारा प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था एवं बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदर्शन