राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट में छात्र संघ निर्वाचन 2025- 26 के निर्वाचन प्रक्रिया के तहत नामांकन पत्रों की जांच, जांच समिति के संयोजक डॉ राहुल तिवारी के नेतृत्व में हुई ।
जिसमें श्री भगवत जोशी, श्री सुनील कुमार, डॉ पवन सिंह, डॉ संदीप सिंह, श्री कविंद्र जोशी , ने सदस्य के रूप में नामांकन पत्रों की जांच की जिसमें निम्न प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए।
अध्यक्ष पद पर श्री लोकेश भट्ट, उपाध्यक्ष पद छात्र हेतु ललित सिंह, उपाध्यक्ष छात्रा में कु कमला बोरा, सचिव पद पर कु अमीषा वर्मा, संयुक्त सचिव पद पर संजना नेगी, कोषाध्यक्ष पद पर पलक वर्मा, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर कु शशि कठायत संकाय प्रतिनिधि कला के पद पर कु दिया एरी के नामांकन वैध पाए गए वैध प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ अतुलचंद ने बताया कि सभी पदों पर एक-एक नामांकन होने के कारण चुनाव नहीं होगा और सभी का निर्विरोध निर्वाचित होना सुनिश्चित है।
प्रचार्य डॉ सुभाष वर्मा द्वारा दिनांक 27 सितंबर 2025 को सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को शपथ दिलाई जाएगी।
प्राचार्य जी द्वारा निर्वाचन समिति को बधाई प्रेषित की गई एवं छात्र-छात्राओं को धन्यवाद दिया गया कि उन्होंने शांति में ढंग से संपूर्ण प्रक्रिया को संपन्न करने में सहयोग किया।


More Stories
हरिद्वार: यूसीसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक, मेयर किरण जैसल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
हरिद्वार: प्रेस क्लब में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
गजा: जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम आयोजित,31 शिकायतें दर्ज