Wednesday, October 15, 2025

समाचार

हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में छात्र-संघ चुनाव प्रक्रिया शांति पूर्वक सम्पन्न

हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में छात्र-संघ चुनाव प्रक्रिया शांति पूर्वक सम्पन्न होती।

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार धनौरी पी.जी. कॉलेज, हरिद्वार में छात्र-संघ चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक सम्पन्न की गई। इस अवसर पर निर्वाचित पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यों और दायित्वों के प्रति निष्ठा की शपथ एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह में प्राचार्य प्रो.(डॉ.) विजय कुमार द्वारा दिलाई गई।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.) विजय कुमार, मुख्य प्रॉक्टर डॉ. संदीप कुमार, डॉ. हरीश रावत, डॉ. अल्का सैनी, डॉ. ए.के. श्रीवास्तव सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रबंधन समिति के माननीय सचिव श्री आदेश सैनी ने भी नए छात्र-संघ पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

निर्वाचित पदाधिकारियों की सूची:

अध्यक्ष – कुमारी सरिता सिंह

उपाध्यक्ष – श्री यश बावरे

सचिव – कु आंचल

सहसचिव – कु विशाखा

कोषाध्यक्ष – कुमारी ज्योति

महाविद्यालय प्रतिनिधि – कुमारी अंशिका सैनी

कार्यकारिणी सदस्य :कुमारी डिंपल, कुमारी वंशिका, कुमारी तन्नू, कुमारी इशिका, कुमारी काजल सैनी एवं श्री दिव्यांशु।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रो.(डॉ.) विजय कुमार ने नए छात्र-संघ को जिम्मेदारीपूर्वक और उत्साह के साथ महाविद्यालय की प्रगति में सहयोग करने का आह्वान किया।

About The Author