देवेंद्र सक्सेना, कोटा राजस्थान: गायत्री परिवार द्वारा “हर घर में यज्ञ-हर हृदय में गायत्री” के दिव्य संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
रंगबाड़ी योजना में श्री अशोक जी गर्ग के निवास स्थान . नं. 5-A-4, अभिषेक स्कूल के पास, (चच्चू की बाड़ी के सामने) रंगबाड़ी योजना, कोटापर गायत्री चेतना केंद्र का उद्घाटन किया गया।
श्री अशोक कुमार जी गर्ग को इस चेतना केंद्र के प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
यह केंद्र न केवल साधना बल्कि समाज में जन-जन तक सद्विचार, संस्कार, और सामूहिक चेतना के प्रवाह का माध्यम भी बनेगा।
इस अवसर पर गायत्री परिवार कोटा के सह व्यवस्थापक प्रभाशंकर जी दुबे एवम् वरिष्ठ परिजन श्री जीडी पटेल, श्री राम रतन जी नरवर, श्री खेमराज जी यादव, श्री आर. के. मीणा, श्री रामगोपाल जी मालव, श्रीमती ऊषा राठौड़ आदि भी उपस्थित थे।