श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों को देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में सक्रिय सहभागिता हेतु प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस राष्ट्रीय सेमिनार में विभाग के विद्यार्थियों ने योग और भारतीय संस्कृति विषय पर उत्कृष्ट प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर परिसर निदेशक प्रो एम. एस रावत ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास, शोध-दृष्टि और शैक्षणिक अनुभव बढ़ता है।
उन्होंने आगे कहा कि योग केवल अभ्यास नहीं, बल्कि जीवन दृष्टि है, जिसे इन नवयुवक विद्वानों ने मंच पर बखूबी प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर योग संयोजक प्रो. वी.के. गुप्ता ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं और भविष्य में और अधिक राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंचों पर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
इस अवसर योग विभागाध्यक्ष डा. जयप्रकाश कंसवाल, डा. चंद्रेश्वरी नेगी, डा. वीना रयाल भी उपस्थित रहे जबकि प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले योग विद्यार्थियों में अभय वर्मा, निकिता बंसल, मिनाक्षी नैथानी, केशव प्रजापति, राजन, ज्योति यादव, पुष्पा, हिमांशी, प्रांजलि, किरन भट्ट, ईशान सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।


More Stories
हरिद्वार: ज्वालापुर पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग की घटना का किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार: कांग्रेस अनूसूचित जाति विभाग की जिला कार्यकारिणी घोषित
हरिद्वार: शराब की लत से जूझ रहे लोगों को नई दिशा देगा एल्कोहॉलिक्स एनॉनिमस