धनौरी, हरिद्वार। 17 नवम्बर 2025: धनौरी पी.जी. कॉलेज के एंटी ड्रग सेल (Anti Drug Cell) के तत्वावधान में आज, दिनांक 17 नवम्बर 2025 को, “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत एक प्रेरणादायक निबंध प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को नशीली दवाओं के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना और उन्हें नशामुक्त समाज निर्माण के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) विजय कुमार की गरिमामय उपस्थिति रही। एंटी ड्रग सेल के सदस्यों में समिति प्रभारी डॉ. प्रियंका मलिक के साथ-साथ सहायक आचार्य डॉ. हरीश रावत, डॉ. राखी, डॉ. रुचि शर्मा, डॉ. विश्वजीत सिंह, डॉ. प्रियंका नेगी, डॉ. रोमा और श्री अंकित कोहली जी ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) विजय कुमार ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि “नशा केवल व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार और राष्ट्र को खोखला कर देता है। हमारे युवा देश का भविष्य हैं, और उन्हें इस बुराई के खिलाफ मजबूती से खड़े होना होगा।” समिति प्रभारी डॉ. प्रियंका मलिक ने छात्रों की भागीदारी की सराहना की और नशामुक्ति के प्रयासों को जारी रखने का संकल्प दोहराया। छात्र-छात्राओं ने इस गंभीर सामाजिक विषय पर अपने विचारों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का समापन नशा मुक्त और स्वस्थ समाज के निर्माण के सामूहिक संकल्प के साथ हुआ।


More Stories
आदर्श राठौर ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में काटा हंगामा , डिग्री-मार्कशीट अव्यवस्था को लेकर फूटा छात्रों का गुस्सा
हरिद्वार: गुरु तेग बहादुर की 350 वीं शहादत स्मृति दिवस पर राज्यपाल ने दो दिवसीय संगोष्ठी के समापन दिवस पर किया प्रतिभाग
लक्सर: मेडिकल स्टोर संचालक, नशीले कैप्सूलों के जखीरे के साथ गिरफ्तार