कोटा, राजस्थान: संस्कार भारती के महामंत्री एवं राष्ट्रीय विमर्श सदस्य देवेंद्र कुमार सक्सेना ने बताया कि 26 नवंबर 2025 से 26 जनवरी 2संस्कार भारती संविधान दिवस पर राष्ट्र व्यापी कार्यक्रम करने जा रही है।
इसी क्रम में विभिन्न विश्व विद्यालयों कालेजों, स्कूलों, कोचिंग संस्थानों में संविधान के कला पक्ष पर व्याख्यान, सवांद प्रश्नोत्तरी, कीर्ति कुसुमावली,महत्वपूर्ण हस्तियों के संरक्षण में पोस्टर, बेनर, निबंध लेखन, देश भक्ति गीत, क्विज, चित्र कला प्रदर्शन आदि कार्यक्रमों को शामिल किया गया है।दो महीने तक चलने वाले इस अभियान हेतु संस्कार भारती कोटा महानगर ने कार्यक्रम योजना समिति का गठन किया है
जिसमें अध्यक्ष हरिहर बाबा, महामंत्री देवेंद्र सक्सेना, हरिहर बाबा, डॉ 0 अरविंद सक्सेना, संगीता सक्सेना, प्रेरणा शर्मा, शंभू सिंह चौहान, भीष्म कुमार चौहान,सोम दत्त यादव, मनोज सक्सेना, राजीव मल्होत्रा, ललित मल्होत्रा, नरेंद्र शर्मा, पुरूषोत्तम शर्मा, संतोष कुमार,
अशोक भटनागर,डॉ 0 ऊषा खंडेलवाल, कुणाल गंधर्व तथा संस्कार मित्र आस्था सक्सेना, प्रिया सिंह, अंतिमा कुमारी आदि को शामिल किया है।


More Stories
आदर्श राठौर ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में काटा हंगामा , डिग्री-मार्कशीट अव्यवस्था को लेकर फूटा छात्रों का गुस्सा
हरिद्वार: गुरु तेग बहादुर की 350 वीं शहादत स्मृति दिवस पर राज्यपाल ने दो दिवसीय संगोष्ठी के समापन दिवस पर किया प्रतिभाग
लक्सर: मेडिकल स्टोर संचालक, नशीले कैप्सूलों के जखीरे के साथ गिरफ्तार