डीपी उनियाल, गजा /चम्बा: टिहरी मे टी एच डी सी द्वारा आयोजित इंटरनेशनल प्रेसीडेन्ट कप 2025 का समापन समारोह मे राज्य के मुखिया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल सहित अन्य जन प्रतिनिधि व अधिकारीगणों की मौजूदगी में समपन्न हुआ ।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कार्यक्रम में सम्मिलित हो कर कहा कि यह आयोजन टिहरी झील की अंतर्राष्ट्रीय क्षमता को सिद्ध करने वाला महत्वपूर्ण अवसर है तथा उत्तराखण्ड को वैश्विक एडवेंचर और वाटर स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने की दिशा में बडा़ कदम है।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने आगे कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखण्ड के प्रति विशेष स्नेह, दृष्टि और दिशा निर्देशों के कारण आज टिहरी झील सहित प्रदेश के अनेक पर्यटन स्थल विश्व के मानचित्र पर अपनी विशिष्ट पहचान बना रहे हैं।
केंद्र सरकार के निरंतर सहयोग व प्रोत्साहन से टिहरी झील ने बीते वर्षों से कई अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों की सफल मेजबानी की है, और टिहरी लेक फेस्टिवल जैसे कार्यक्रमों ने टिहरी को एक उभरते हुए पर्यटन, खेल, और साहसिक गतिविधियों के केंद्र के रूप में स्थापित किया है।
इस दौरान टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, देव प्रयाग विनोद कंडारी, घनसाली शक्ति लाल शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंह रावत सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


More Stories
राजकीय महाविद्यालय कमांद में एड्स दिवस के अवसर पर हुआ एक दिवसीय शिविर का आयोजन
भारत विकास परिषद् शाखा भेल हरिद्वार द्वारा “गुरु वंदन–छात्र अभिनंदन” एवं “भारत को जानो प्रश्न मंच” कार्यक्रमों का भव्य आयोजन
राजकीय महाविद्यालय पौखाल में एनएसएस एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस आयोजित