पौखाल, 9 दिसंबर 2025 : पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, पौखाल टिहरी गढ़वाल में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, पौखाल की टीम द्वारा चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का नेतृत्व डॉ. गीतिका आर्य ने किया, जिसके अंतर्गत 250 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा आवश्यकता अनुसार उन्हें आयुर्वेदिक दवाइयाँ भी प्रदान की गईं।
शिविर के दौरान डॉ. गीतिका ने बच्चों को पोषण, स्वास्थ्य तथा सर्दियों में बीमारी से बचाव के उपायों की महत्वपूर्ण जानकारी दी।
इस शिविर को सफल बनाने में श्रीमती कविता (फार्मासिस्ट), श्री सोहनलाल तथा विद्यालय की स्टाफ नर्स सुश्री ज्योति गैरोला का विशेष सहयोग रहा।
उपप्राचार्य महोदय ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर छात्रों के शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।


More Stories
विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया नमन,उनके चित्र पर अर्पित किए श्रद्धा-सुमन
प्रधानमंत्री मोदीजी की ‘मृत्यु-कामना’ वाली कांग्रेस की हिंसक मानसिकता अक्षम्य अपराध है—अरविंद सिसोदिया
गजा: क्वीली पट्टी के ग्राम पंचायत दाबडा की प्रथम बैठक समपन्न, अनेक प्रस्ताव पारित