December 26, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कोटा: अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (राजस्थान उच्च शिक्षा) की बैठक आयोजित

देवेंद्र सक्सेना,कोटा: राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा के नवीन कॉन्फ़्रेंस सभागार में 24 – 12-2025  को राजकीय कला कन्या महाविद्यालय और जेडीबी राजकीय विज्ञान महाविद्यालय कोटा की संयुक्त इकाइयों की बैठक संपन्न हुई जिसमें अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (राजस्थान उच्च शिक्षा) के प्रदेश संगठन मंत्री प्रोफेसर दीपक कुमार शर्मा जी का पाथेय प्राप्त हुआ।

आगामी जनवरी माह की 9-10 तारीखों में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (राजस्थान उच्च शिक्षा) का प्रदेश अधिवेशन होने जा रहा है जिसमें प्रदेश के सभी शिक्षक साथियों को भाग लेने का आह्वान किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. सीमा चोहान द्वारा की गई मंचासीन अतिथियों में सहायक निदेशक कोटा परिक्षेत्र प्रो. विजय कुमार पंचोली, सेवानिवृत प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रमुख प्रो. मोहनलाल साहू, प्रदेश सह संगठन मंत्री प्रो. गीताराम शर्मा और कोटा विभाग के विभाग संयोजक प्रो. नवीन मित्तल जेडीबी राजकीय विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अजय विक्रम सिंह चन्देल जिला सचिव डॉ. संतोष कुमार भी रहे।

About The Author