January 12, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी की 164वीं जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन

रायपुर (देहरादून) : आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मालदेवता, रायपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) उत्तराखंड के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी की 164वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं वर्तमान में ABVP प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, साथ ही पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आदित्य कंडारी जी तथा ABVP देहरादून महानगर उपाध्यक्ष डॉ. सुमन गुसाईं जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन, विचारों एवं युवाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर प्रेरणादायक संबोधन दिया।

कार्यक्रम के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन के साथ-साथ उनमें सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित हुई।

कार्यक्रम को सफल बनाने में ABVP रायपुर नगर मंत्री रितेश चमोली जी, छात्र संघ अध्यक्ष अजय रावत, महासंघ उपाध्यक्ष अनीता भंडारी, कोषाध्यक्ष रीना जवाड़ी, सह-सचिव आंचल अजवाण का विशेष योगदान रहा।

इसके साथ ही कॉलेज इकाई के कार्यकर्ता सचिन पंवार, संदीप पंवार, विनेश कुमार, नैन्सी रावत, अभिनव भंडारी, वंश, रिया मंवाल, सुहानी पंवार, रविशा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को जीवन में अपनाने और राष्ट्र सेवा के संकल्प के साथ किया गया।

About The Author