January 15, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

करोड़ों ग्रामीण परिवारों के जीवन में आत्मनिर्भरता लाने का बड़ा प्रयास है “वीबी-जी रामजी” मिशन – अरविन्द सिसोदिया

  • मनरेगा के अपडेट स्वरूप “वीबी-जी रामजी” में श्रम दिवस बढ़े, भुगतान भी समय पर, कांग्रेस का बचाओ-बचाओ सिर्फ़ झूठ की नौटंकी – अरविन्द सिसोदिया

15 जनवरी, कोटा: भाजपा राजस्थान के मीडिया विभाग के कोटा संभाग संयोजक अरविन्द सिसोदिया ने “मनरेगा बचाओ” के नाम से कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को पूरी तरह भ्रामक और झूठ का पुलिंदा बताया।

उन्होंने कहा कि ” कांग्रेस जानबूझकर झूठ फैलाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है, जबकि वास्तविकता यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मनरेगा योजना को पुनर्गठित कर भ्रष्टाचार-मुक्त, समयवद्ध भुगतान,अधिक श्रम अवसर और कार्य अवसरों को सुसंगत बनाया गया है।

सिसोदिया ने बताया कि “वीबी-जी रामजी योजना अर्थात विकसित भारत गारंटी – रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण), मूलतः मनरेगा का ही परिवर्तित और सशक्त नाम एवं स्वरूप है। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों को मज़बूत बनाकर 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को हासिल करना है। यह योजना रोजगार के साथ आजीविका के स्थायी अवसर पैदा कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देगी और गांवों से पलायन रोकेगी। इसे ही संक्षेप में ‘रामजी’ कहा जा रहा है।

अरविन्द सिसोदिया ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी जी ने मनरेगा श्रमिकों के लिए 100 श्रम दिवस की सीमा को बढ़ाकर 125 श्रम दिवस कर करोड़ों ग्रामीण श्रमिकों को बड़ा तोहफा दिया है। अब मजदूरी का भुगतान15 दिन में करना अनिवार्य होगा तथा विलंब होने पर ब्याज भी देना होगा। श्रम दिवस फसली कामकाज से अलग हट कर जो फ्री समय है उसमें उपलब्ध करवाना होगा। यह निर्णय ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने और गरीब परिवारों की आय बढ़ाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।

उन्होंने कहा कि “भाजपा सरकार की नीति स्पष्ट है, काम भी, सम्मान भी और विकास भी। डिजिटल निगरानी, पारदर्शी व्यवस्था और समय पर भुगतान होगा वहीं बिचौलियों और भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी है और वास्तविक जरूरतमंदों तक लाभ बिना बाधा पहुंचेगा।

सिसोदिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ” देश के हर अच्छे काम में अड़ंगा और प्रधानमंत्री मोदी जी के हर अच्छे कार्य में बाधा डालना कांग्रेस की आदत बन चुकी है। कांग्रेस नें कभी भी ग्रामीण भारत को उत्थान नहीं किया । जबकि भाजपा जब जब सरकार में आई ग्रामीण भारत का विकास हुआ। मोदीजी की सरकार ने मनरेगा को पुनर्गठित कर गरीब कल्याण का प्रभावी माध्यम बनाया है। अब जब ग्रामीण श्रमिकों को अधिक श्रम अवसर मिल रहे हैं, श्रमिकों की सहूलियत का ध्यान रखा जा रहा है तब कांग्रेस झूठ फैलाकर, भ्रमित करने की नौटंकी कर रही है।

उन्होंने कहा कि देश की ” जनता कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति को समझ चुकी है। गांव-गांव में लोग देख रहे हैं कि किस सरकार ने सम्मानजनक रोजगार दिया और किसने केवल नारेबाज़ी की। मनरेगा के नाम परिवर्तन से योजना पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा है, बल्कि उसकी क्षमता और दक्षता बढ़ी है। जो करोड़ों ग्रामीण परिवारों के जीवन में स्थायित्व और आत्मनिर्भरता लाने का बड़ा प्रयास है।

अरविन्द सिसोदिया ने अंत में कहा कि ” भाजपा सरकार का संकल्प है कि ग्रामीण भारत को मजबूत किया जाए, हर हाथ को काम मिले और हर परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्राप्त हो। कांग्रेस के झूठे अभियानों से जनता गुमराह नहीं होने वाली।

About The Author