January 27, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार:गणतंत्र दिवस के अवसर पर धनौरी पी.जी. कॉलेज में मेधावी छात्रा अपूर्वा को किया सम्मानित

हरिद्वार: 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर धनौरी पी.जी. कॉलेज में आयोजित गरिमामय समारोह के दौरान शैक्षणिक क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त करने वाली मेधावी छात्रा अपूर्वा को सम्मानित किया गया।

अपूर्वा ने श्री देव सुमन उत्तराखंड राज्य विश्वविद्यालय में एम.एससी. (जूलॉजी) परीक्षा में विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान (टॉप) प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया। वह श्री देव सुमन उत्तराखंड राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध धनौरी पी.जी. कॉलेज की छात्रा रही हैं, जिससे महाविद्यालय का नाम विश्वविद्यालय स्तर पर गौरवान्वित हुआ है।

इस गरिमामय समारोह में संस्था के माननीय सचिव श्री आदेश कुमार सैनी जी एवं डॉ. इवांशु सैनी जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर माननीय सचिव श्री आदेश कुमार सैनी जी द्वारा मेधावी छात्रा अपूर्वा को सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में सचिव महोदय ने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करना अत्यंत गौरव का विषय है। यह सफलता छात्रा की कठोर मेहनत, निरंतर लगन एवं शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन का प्रतिफल है। उन्होंने इसे महाविद्यालय की उत्कृष्ट शैक्षणिक परंपरा और गुणवत्ता का प्रत्यक्ष प्रमाण बताया।

विशिष्ट अतिथि डॉ. इवांशु सैनी जी ने छात्रा अपूर्वा को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस प्रकार की शैक्षणिक उपलब्धियाँ युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनती हैं और समाज को नई दिशा प्रदान करती हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार ने कहा कि अपूर्वा की यह उपलब्धि महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों के लिए प्रेरक है। उन्होंने कहा कि स्पष्ट लक्ष्य, अनुशासन और निरंतर परिश्रम से ही इस प्रकार की सफलता अर्जित की जा सकती है।

इस अवसर पर जूलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. राखी बलियान, डॉ. रवि शेखर एवं डॉ. नीतू रानी की गरिमामय उपस्थिति रही। सभी शिक्षकों ने छात्रा को शुभकामनाएँ देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

समारोह के दौरान महाविद्यालय परिसर देशभक्ति, उत्साह एवं गौरव की भावना से ओत-प्रोत रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी सम्मानित शिक्षकगण, शिक्षिकाएँ एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author