संजीव शर्मा, एनटीन्यूज़, 10/8/2021: वीएसकेसी रा० स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आइ क्यूएसी के व्याख्यान आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में आनलाईन विशेष व्याख्यान श्रृंखला के सातवें चरण में सप्तम व्याख्यान में मुख्य वक्ता, डा दीलिप वी वासन, रसायन शास्त्र विभाग, गुजरात विश्वविद्यालय, अहमदाबाद, गुजरात द्वारा “स्नातक अंतिम वर्ष के बाद रोज़गार के अवसर” विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।
मीडिया प्रभारी, डा दीप्ति बगवाड़ी ने बताया कि, कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर गोविंदराम सेमवाल द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन डा आशाराम बिजलवान द्वारा किया गया। कार्यक्रम संयोजक डा राकेश कुमार जोशी, समन्वयक डॉ. राकेश मोहन नौटियाल, आयोजन सचिव डॉ. दीप्ति बगवाड़ी, आयोजन समिति सदस्यों में डॉ. कामना लोहनी, डॉ. नीलम ध्यानी, डॉ. राजेंद्र प्रसाद बडोनी, डॉ. विनोद रावत, डा माधुरी रावत व डा अमित गुप्ता द्वारा व्याख्यान व्यवस्था देखी गई।
डॉ. दीलिप द्वारा बताया गया की स्नातक डिग्री लेने के बाद विद्यार्थी पब्लिक सेक्टर, private सेक्टर, सेल्फ़ एम्पलोय, ओर उच्च शिक्षा मे प्रवेश करता है। उन्होंने बताया की 6 विशेष प्रकार की रोज़गारपरक क्षमताऐं है जैसे वार्तालाप कुशलता, टीमवर्क, गहन सोच, digital ज्ञान, योजना व आयोजन, एवं साहसिक उद्यमी कुशलता। सरकार द्वारा कराए जा रहे ऐसे बहुत से कार्य हैं जैसे पत्रकारिता, ग्राफ़िक कला, सोशीयल मीडिया ओर डिजीटल मार्केटिंग, बी पी ओ सेक्टर, बैंक पी ओ/ क्लर्क, समाज सेवा या न्युज agency, आदि में स्नातक डिग्री लेने के बाद छात्र/छात्रा अपना भविष्य बना सकता है। किंतु बेहतर भविष्य के लिए उन्हें उच्च शिक्षा ज़रूर लेनी चाहिए, जैसे पी एच डी, एंजिनियरिंग, एम बी बी एस, आदि। व्याख्यान मे प्राध्यापक वर्ग में डा आशुतोष त्रिपाठी, डा एम एस रावत, डा राधेश्याम गंगवार, डा रोशन केस्टवाल, डा मुक्ता डंगवाल, डा रोहित शर्मा, डा दर्शन सिंह, आदि छात्र-छात्रा वर्ग में राहुल, अनु, उमेश, पलक, वर्शिता, विकास, नीलम, रिशिका, अंशिका, मयंक, अतुल, आदि उपस्थित रहे।