जीतिन चावला, एनटीन्यूज़, 14 अगस्त:  राजकीय महाविद्यालय थतयूड टिहरी गढ़वाल के 13 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष में एवं आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में महाविद्यालय में ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से देश भक्ति गीत एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन छात्रों के बीच कार्यक्रम समन्वयक संदीप कश्यप के निर्देशन में किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर कल्पना पंत ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित करके किया इसके पश्चात महाविद्यालय के शिक्षकों ने स्वतंत्रता संग्राम में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले महापुरुषों के चित्रों के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की कार्यक्रम का आरंभ करते हुए कार्यक्रम समन्वय संदीप कश्यप ने महाविद्यालय के विगत 12 वर्षों के सफर के बारे में सभी लोगों को अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि महाविद्यालय की स्थापना 14 अगस्त 2009 को हुई थी और प्रथम सत्र में महाविद्यालय में केवल 12 छात्रों ने प्रवेश लिया वर्तमान में महाविद्यालय में 550 छात्र अध्ययनरत हैं और महाविद्यालय में 10 विषयों में स्नातक कक्षाएं , तीन विषयों में परास्नातक कक्षाओं के साथ-साथ विज्ञान संकाय भी संचालित किया जा रहा है इसके पश्चात महाविद्यालय के छात्रों ने अपनी देश भक्ति गीत की प्रस्तुतियां दी।

रोहिण रागढ़ ने ऐ मेरे वतन के लोगो, सागर पाल ने, मेरे वतन आबाद रहे तू , मानसी ने, स्वरचित देशभक्ति कविता सोनम ने, देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया इसके पश्चात महाविद्यालय के डॉक्टर अनिल कुमार ने स्वतंत्रता के इतिहास के लिखित और अलिखित पहलुओं पर चर्चा की।

डा राजेश सिंह व डॉ पंकज पांडे ने स्वतंत्रता के महत्व और वर्तमान में उसकी प्रासंगिकता से जुड़े हुए विभिन्न पहलुओ पर चर्चा की कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य कल्पना पंत ने सभी को महाविद्यालय के स्थापना दिवस की और आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं दी उन्होंने महाविद्यालय के शिक्षकों के समक्ष महाविद्यालय की वर्तमान की आवश्यकताओं के बारे मे अपने विचार रखते हुए महाविद्यालय को ग्रीन केंपस बनाने की कार्य योजना प्रस्तुत करते हुए प्रत्येक विषय के शिक्षक के साथ-साथ विषय के छात्रों और कर्मचारियों का अलग- अलग समूह बनाकर महाविद्यालय को ग्रीन केंपस बनाने के लिए क्यारियों का आबंटन किया और बेहतर कार्य करने वाले समूह को वार्षिक उत्सव के अवसर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर संगीता कैन्तुरा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम समन्वयक संदीप कश्यप ने किया कार्यक्रम में महाविद्यालय डॉ कुंवर सिंह, डा बिट्टू सिंह ,डॉ रवि चंद्रा, डॉ अखिल गुप्ता, डॉ शीला बिष्ट,डॉक्टर संगीता सिदोला, डॉक्टर संगीता खडगवाल, डॉक्टर नीलम ,सहित महाविद्यालय के छात्रों ने ऑनलाइन माध्यम से प्रतिभाग किया।

About The Author