अभिनव कौशिक, एनटीन्यूज़, हरिद्वार:  हरिद्वार, ज्वालापुर स्थित स्टेप कोचिंग क्लासेज ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन कर मनाया स्वतंत्रता दिवस का पर्व.
कार्यक्रम की शुरुआत में कोचिंग के संचालक शिक्षक संजीव शर्मा ने आजादी के बाद से बनने वाले सभी प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल और उनके बारे में मुख्य बातों को बच्चों को बताया साथ ही जवाहरलाल नेहरु जी से लेकर नरेंद्र मोदी जी तक के सभी प्रधानमंत्रियों के कार्य विशेष के बारे में जानकारी दी .

इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रचनात्मक प्रतिभा को दिखाते हुए ड्राइंग बनाई इसमें अनन्या वर्मा, अनुराग मौर्य,  गर्विता, समीष्ठा , ऋत्विक, सृष्टि ,सानिया, भूमि आदि ने प्रतिभाग किया साथ ही बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जिसमें गर्विता, समीष्ठा , ऋत्विक ने कविता पाठ कर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया.

संजीव सर ने कार्यक्रम के अंत में 1947 की आजादी से अब तक बनने वाले क्रमानुसार समस्त राष्ट्रपतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और सभी ने एकदुसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं.