जीतिन चावला, एनटीन्यूज़, हरिद्वारः  वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 के अंतर्गत फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज कार्यक्रम के चौथे चरण में आज प्राध्यापक (पुरूष वर्ग) की बैटमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डा आशुतोष त्रिपाठी द्वारा स्वयं प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके की गई। महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ राजेंद्र प्रसाद बडोनी द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ स्वयं प्रतिभाग करके एवं निर्णायक की भूमिका द्वारा किया गया।

महाविद्यालय मीडिया प्रभारी डा दीप्ति बगवाड़ी ने बताया कि बैटमिंटन प्रतियोगिता में कुल पांच मैच खेले गए। पहला मैच डॉ अनुराग भंडारी एवं डा विजय सिंह नेगी के बीच खेला गया, जिसमें अनुराग भंडारी 11 -9 से विजयी रहे। दूसरा मैच डॉ जितेंद्र नौटियाल एवं श्री सुनील सिंह के बीच खेला गया, जिसमें डॉ जितेंद्र नौटियाल ने 11-8 से विजयी रहे। तीसरा मैच डॉक्टर राकेश मोहन नौटियाल एवं डॉक्टर अमित गुप्ता के बीच खेला गया, जिसमें डॉक्टर राकेश मोहन नौटियाल ने 11-09 से जीत हासिल की। चौथा मैच डॉ अनुराग एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद बडोनी के मध्य खेला गया, जिसमें डॉ राजेंद्र प्रसाद 11-06 से विजयी रहे। पांचवा मैच प्रभारी प्राचार्य डॉ आशुतोष त्रिपाठी एवं प्रोफेसर राधेश्याम गंगवार के मध्य हुआ, जिसमें राधेश्याम गंगवार 11-8 से विजयी रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्राध्यापक वर्ग मे डा अरविंद अवस्थी, डा आशाराम बिजल्वाण, डा माधुरी रावत, डा मुक्ता डंगवाल, डा राजकुमारी भंडारी, डॉ डी के भाटिया, डॉ एम एस पंवार, डॉ विनोद रावत, डॉ रोहित शर्मा,आदि , कर्मचारी वर्ग मे श्री शूरवीर दास,श्री विपिन चंद्र काला, श्रीमती सोनी डिमरी,श्री राजेश वर्मा,श्री अशोक कंडारी, आदि उपस्थित रहे।

About The Author