एनटीन्यूज़: उत्तराखंड में एक बार फिर कोविड कर्फ्यू 1 सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है, शासन द्वारा जारी की गई ताजा गाइडलाइन में कहा गया है पूर्व में राज्य सरकार द्वारा राज्यभर में बढ़ते कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत कोविड कर्फ्यू के आदेश संख्या 480/USDMA/792(2020) जो दिनांक 23 अगस्त 2021 को जारी किए गए थे।

इस कोविड कर्फ्यू की अवधि को राज्य में गृहमंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी आदेश संख्या 40-3/2020-दम-I (A) दिनांक 28 जुलाई 2021 के प्रावधानों का संज्ञान लेते हुए अग्रिम 7 दिवस के लिए बढ़ा दिया गया है। राज्य में कोविड कर्फ्यू दिनांक 31 अगस्त 2021 सुबह 6 बजे से दिनांक 7-9 2021 प्रात: 6 बजे तक प्रभावी रहेगा।

देखें पूरी गाइडलाइन↓

Covid-SOP-from-31-Aug-to-07-Sept-2021

About The Author