छत्तीसगढ़। “मैं भारत के सभी गांव वालों से कहता हूं कि वो ब्राह्मणों को अपने गावों में नहीं घुसने दें। मैं सभी समाज में बात करूंगा और उनसे भी बायकॉट करने को कहूंगा…अब वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा। ब्राह्मणों को गंगा से वोल्गा (रूस की एक नदी) भेज देंगे, क्योंकि वो विदेशी हैं। जिस तरह से अंग्रेज आए और चले गए, उसी तरह से ये ब्राह्मण या तो सुधर जाएं या फिर गंगा से वोल्गा जाने को तैयार रहें।”
ये बात किसी ऐरे गैरे ने नहीं कही, बल्कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल ने कही।
इस बयान के बाद 86 वर्षीय नंदकुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ रायपुर के डीडी नगर थाने में IPC की धारा 505 और 153ए के तहत FIR दर्ज की गई थी। उनके ऊपर ब्राह्मण समाज के खिलाफ उपरोक्त आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है।
पुलिस उन्हें रायपुर लेकर आई और मजिस्ट्रेट जनक कुमार हिडको की कोर्ट के सामने पेश किया। अदालत ने नंद कुमार बघेल को जमानत न देते हुए रिमांड पर 15 दिन की जुडिशल कस्टडी में भेजने के आदेश दिए। उनके वकील गजेंद्र सोनकर ने दावा किया कि नंद कुमार बघेल के कहने पर मैंने जमानत अर्जी दाखिल नहीं की थी। अब उन्हें 21 सितंबर को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा।