अंकिता भंडारी हत्याकांड में ‘कथित वीआईपी’ के नाम का खुलासा करने का दावा करने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने आज हरिद्वार की रोशनाबाद कोर्ट में अपना मोबाइल फोन और वॉयस सैंपल जमा कराए हैं।
- साक्ष्य जमा किए गए: उर्मिला सनावर का दावा है कि इस मोबाइल में अंकिता हत्याकांड से जुड़े महत्वपूर्ण ऑडियो और वीडियो साक्ष्य मौजूद हैं। इसी आधार पर पुलिस पहले भी उनसे पूछताछ कर चुकी है।
- वॉयस सैंपल: कोर्ट की प्रक्रिया के तहत अभिनेत्री ने अपनी आवाज के नमूने भी दिए हैं, ताकि ऑडियो रिकॉर्डिंग की सत्यता जांची जा सके।
- सुरक्षा के कड़े इंतजाम: कोर्ट परिसर में स्वामी दर्शन भारती भी उनके साथ मौजूद रहे। संवेदनशीलता को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
- न्याय की मांग: उर्मिला ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मामले की CBI जांच की संस्तुति करने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनका मकसद अंकिता को न्याय दिलाना और उस ‘वीआईपी’ का नाम उजागर करना है जिसका जिक्र ऑडियो में है।
पृष्ठभूमि:
हाल ही में उर्मिला सनावर और पूर्व विधायक सुरेश राठौर के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसने उत्तराखंड की राजनीति में हलचल मचा दी थी। इस ऑडियो के सामने आने के बाद अंकिता भंडारी केस की जांच एक बार फिर गरमा गई है।


More Stories
हरिद्वार: ज्योति कलश यात्राओं के संग उमड़ा जनसैलाब, शांतिकुंज बना चेतना का महातीर्थ
हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में नवनिर्मित मकान के सेप्टिक टैंक में मिला शव, मचा हड़कंप
महाविद्यालय कमांद में विश्वविद्यालय निरीक्षण समिति ने किया निरीक्षण