इन्दर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल (टिहरी गढ़वाल) में दिनांक 13 अगस्त, 2025 को नशा मुक्ति भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें सर्वप्रथम महाविद्यालय के आदरणीय प्राचार्य प्रोफेसर ए. एन. सिंह जी द्वारा एंटी ड्रग्स व नशा मुक्ति के बारे में बताया गया।
नशा मादक पदार्थों के उपयोग से शारीरिक, सामाजिक व मानसिक हानि कैसे होती है उसके बारे में बताया कि नशा करने वाला व्यक्ति किस प्रकार कमाया हुआ धन को परिवार पर ना खर्च करके नशे पर खर्च करता है और परिवार आर्थिक तंगी के साथ सामाजिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। यह भी बताया कि नशे को दूर करने के लिए योग और पर्यावरण का सहारा लेना चाहिए। सभी छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी गई।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ. बी.आर. भद्री जी द्वारा नशा का शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताया गया कि किस प्रकार मनुष्य के शरीर पर नशे द्वारा उसके फेफड़े अन्य शारीरिक अंग खराब होते हैं। शादी समारोह में किस प्रकार शराब का सेवन बढ़ता जा रहा है उस पर रोकथाम होनी चाहिए। नशे से युक्त व्यक्ति अपना मानसिक व शारीरिक संतुलन खो बैठता है और समाज में उसका भारी नुकसान उठाना पड़ता है साथ ही नशा मुक्ति शपथ भी सभी छात्र व छात्राओं को दिलाई गई।
डॉ. बबीत कुमार बिहान ने अपने वक्तव्य में नशा छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र या पुनर्वास केंद्र की जानकारी दी, जिसमें नशे की लत से जूझ रहे व्यक्तियों को संरक्षित वातावरण प्रदान किया जाता है। नशा मुक्ति केंद्र में नशा छुड़ाने की चिकित्सा- मनोवैज्ञानिक परामर्श व व्यवहार, अध्यात्मिक दर्शन और योग आदि द्वारा नशा छुड़ाया जाता है।
इस कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. अनुरोध प्रभाकर व डॉ.अरविंद नारायण, डॉ. गोविन्द कुमार, डॉ. पुष्पा एवं कार्यालय कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


More Stories
नवोदय विद्यालय पौखाल में अंतर सदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
एचआरडीए ने शिवालिक नगर और श्यामपुर कांगड़ी में अवैध निर्माण को किया सील
हरिद्वार: यूथ कांग्रेस महानगर द्वारा प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था एवं बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदर्शन