October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड को प्रयोगशाला ना बनाए सरकार-त्रिवेंद्र सिंह पवार

Img 20241112 Wa0276

हरिद्वार: उत्तराखंड क्रांतिदल हरिद्वार महानगर भूपतवाला में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पवार ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यूसीसी में जो प्रवधान हैं। उनसे यह समझ आता है कि उत्तराखंड में कोई भी गैर राज्य का व्यक्ति एक वर्ष से उत्तराखंड में कहीं भी किरायेदार के तौर रह लेता है तो वह उत्तराखंड का स्थाई निवासी बन जाएगा।

त्रिवेंद्र सिंह पवार ने कहा की यदि यूसीसी लागू करना ही है तो इसे सबसे पहले गुजरात,महाराष्ट्र,उत्तर प्रदेश,हरियाणा,बिहार जैसे बड़े राज्यों में करें यदि वहां सफल होते है तो उत्तराखंड में लागू करे।

सरकार उत्तराखंड को प्रयोगशाला ना बनाये। सरकार दूसरे राज्य से आये हुए लाखो लोगों को यहां का निवासी बनाने के लिए यूसीसी लाना चाहती है।

व्यापार प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष सुमित अरोड़ा व महानगर अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत ने कहा कि पूरे प्रदेश भर में वृहद स्तर पर सदस्य्ता अभियान चलाया जाएगा। तांड़व रैली के बाद उक्रांद में नयी ऊर्जा आयी है।

पूरे प्रदेश मे लोग उक्रांद से जुड़ने के लिए पार्टी पदाधिकारियों से संपर्क कर रहे है। सरिता पुरोहित ने कहा कि सरकार को नगर निगम चुनाव की अधिसूचना जल्द जारी करनी चाहिए।

बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय,लताफत हुसैन,बृजवीर चौधरी,वरिष्ठ नेता रविंद्र वशिष्ठ,केंद्रीय अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ सुमित अरोड़ा,महानगर अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत, महामंत्री रवि जैन, महानगर उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार, सुरेंद्र कुमार,महानगर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ हेमलता जोशी, यशोदा यादव,जोगिंदर रावत, प्रेम गोस्वामी, लकी सिंह, राकेश चौहान, दीपक सहगल आदि मौजूद रहे।

About The Author