January 28, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड: बड़ी दुर्घटना में दो पुलिसकर्मियों सहित तीन की मौत

उत्तराखंड:  चमोली में बदरीनाथ हाईवे पर बिरही के पास एक टेम्पो ट्रैवलर और एक बाइक की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है। बाइक पीपलकोटी से चमोली की और आ रही थी। बाइक टेम्पो ट्रैवलर को ओवरटेक कर रही थी। इस दौरान हादसा हुआ। हादसे में मृतक दो बाइक सवार पुलिसकर्मी हैं और एक स्थानीय युवक है।

टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक टेम्पो के नीचे कुचल गए। चमोली निवासी दीपक कुमार और दो पुलिस के जवान सचिन व मनवीर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेज दिया गया है।

About The Author