January 24, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड मौसम अपडेट : बिगड़ेगा मौसम,राज्य में तीन दिन का येलो अलर्ट

Img 20240327 Wa0035

देहरादून : उत्तराखंड राज्य मौसम विभाग ने 31 मार्च तक राज्य में बरसात, बर्फबारी, झोंकेदार हवाएं तथा बिजली गिरने की संभावना व्यक्त करते हुए राज्य के सभी जनपदों में तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग का कहना है कि 27 मार्च को उत्तरकाशी,चमोली, तथा पिथौरागढ़ को छोड़कर शेष जनपदों में जहां मौसम शुष्क रहेगा।

वहीं 28 मार्च से लेकर 31 मार्च तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में बरसात तथा 27 मार्च को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, तथा पिथौरागढ़ जनपदों के 4000 मी उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

मौसम विभाग का कहना है कि 28 मार्च से लेकर 31 मार्च तक राज्य के उत्तरकाशी,चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, तथा पिथौरागढ़, जनपदों के 4000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थान में बर्फबारी और बरसात हो सकती है।

तथा 29 मार्च से लेकर 31 मार्च तक राज्य के सभी जिलों में कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि होने तथा कहीं-कहीं 50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी और तूफान आने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

मौसम विभाग ने इन जिलों में तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए 29 मार्च से 31 मार्च तक लोगों को आकाशीय बिजली गिरने एवं ओलावृष्टि तथा आंधी तूफान आने की संभावनाओं को देखते हुए सतर्कता बरतने की बात कही है।

Img 20240327 Wa0034

About The Author