हरिद्वार: लोकसभा सीट पर जांच में 07 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र हुए निरस्त। भाजपा, कांग्रेस और बसपा, चार पंजीकृत दलों और सात निर्दलीयों के नामांकन सही पाए गए।

हरिद्वार लोकसभा सीट पर नामांकन पत्रों की जांच में 07 नामांकन पत्र निरस्त किए गए, भाजपा, कांग्रेस और बसपा, चार पंजीकृत दलों और सात निर्दलीयों के नामांकन सही पाए गए।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन में गुरूवार को नामांकन स्क्रूटनी (संवीक्षा) के दिन हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा सामान्य प्रेक्षक लोचन सेहरा की मौजूदगी में नामांकन पत्रों की स्कूटनी (जांच) की गयी।

निर्वाचन अधिकारी के सम्मुख दाखिल किए गए 21 नामांकन पत्रों में से जांच में 7 प्रत्याशियों के नामांकन में विभिन्न कमियां पाए जाने पर नियमानुसार निरस्त किए गए।

जिनके नामांकन निरस्त हुए वे सूरज सिंह रावत, संदीप कुमार, प्रबोध चंद डबराल, रोहित कश्यप, गौतम, स्वामी दामोदराचार्य, अकील अहमद है। इनके अलावा 14 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए।