उत्तराखंड: राज्य में लगातार बदलते मौसम के मिजाज के बीच , मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में आज और कल के अगले 48 घंटे पहाड़ से लेकर मैदान तक गरज चमक के साथ बारिश- झोंकेदार हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज 17 मई को राज्य भर में कहीं कहीं बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है कुमाऊं क्षेत्र के पर्वतीय जनपदों तथा उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग और चमोली के कुछ स्थानों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है वहीं राज्य के शेष जनपदों में भी कहीं-कहीं बारिश और बिजली गिरने की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं मौसम विज्ञान के अनुसार 18 मई को पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा राज्य के पर्वतीय जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश जबकि मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा की संभावना है इसके अलावा आकाशी बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।


More Stories
विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया नमन,उनके चित्र पर अर्पित किए श्रद्धा-सुमन
प्रधानमंत्री मोदीजी की ‘मृत्यु-कामना’ वाली कांग्रेस की हिंसक मानसिकता अक्षम्य अपराध है—अरविंद सिसोदिया
गजा: क्वीली पट्टी के ग्राम पंचायत दाबडा की प्रथम बैठक समपन्न, अनेक प्रस्ताव पारित