उत्तराखंड: विधुत विभाग के एक जेई द्वारा फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक उत्तरकाशी में यूजेवीएनएल में कार्यरत था।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड जल विद्युत निगम जोशियाड़ा में तैनात अवर अभियंता ने जोशियाड़ा स्थित अपने आवास पर फांसी से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी दिनेश कुमार ने बताया कि यूजेवीएनएल जोशियाड़ा में अवर अभियंता के पद पर तैनात वीरेंद्र कुमार उम्र 30 वर्ष ने जोशियाड़ा स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर जान दे दी। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस टीम वहां पहुंची और शव को कब्जे लेकर पंचनामे की कार्रवाई की।
इंजीनियर के खुदकुशी के कारणों का फिलहाल कोई पता नहीं लग सका है। वह मूल रूप से ऋषिकेश का रहने वाला था और जोशियाड़ा में अकेला ही निवास कर रहा था। एचएचओ ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।


More Stories
जेएनवी पौखाल में एआई व जेईई मार्गदर्शन सत्र का हुआ आयोजन
हरिद्वार: अलग- अलग थानों की कार्यवाही में कुल 48 ढोंगी बाबा हिरासत में
हरिद्वार: पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर राशन डीलर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज