हल्द्वानी, 20 दिसंबर 2025: इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल की शिवांगी पांडेय ने एशियन यूथ पैरा गेम्स 2025 में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर बढ़ाया देश का गौरव।
हल्द्वानी अपनी प्रतिभाशाली पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी शिवांगी पांडेय की उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहा है। शिवांगी ने एशियन यूथ पैरा गेम्स 2025 के बैडमिंटन वर्ग में कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया।
यह प्रतियोगिता 07 से 14 दिसंबर 2025 तक दुबई में आयोजित हुई। अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के बाद शिवांगी जब हल्द्वानी लौटीं, तो उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया और उन्हें बधाइयाँ दी गईं।
इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल काठगोदाम की छात्रा शिवांगी ने इस प्रतिष्ठित एशियाई प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया। एशिया के शीर्ष पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा करते हुए शिवांगी ने उत्कृष्ट कौशल, अनुशासन और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया।
इससे पहले जुलाई 2025 में शिवांगी ने युगांडा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, अपने नाम किया। वहीं सितंबर 2025 में लखनऊ में आयोजित यूथ नेशनल पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2025 में उन्होंने सिंगल्स में स्वर्ण पदक तथा मिक्स्ड डबल्स में रजत पदक जीता। इसके अतिरिक्त, दिल्ली में आयोजित खेलो इंडिया गेम्स में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने कांस्य पदक हासिल किया। इन उपलब्धियों ने शिवांगी को राज्य और देश की उभरती पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों में एक प्रमुख स्थान दिलाया है।
शिवांगी की उपलब्धियों पर स्कूल परिवार ने अत्यंत हर्ष व्यक्त किया। विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती गीतिका बल्यूटिया, प्राचार्य श्री अनुराग माथुर, शिक्षकगण एवं समस्त स्टाफ ने शिवांगी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि शिवांगी की मेहनत, लगन और निरंतरता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि शिवांगी की सफलता यह संदेश देती है कि कठिन परिश्रम, अनुशासन और सकारात्मक सोच के साथ कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। क्षेत्र के कई सम्मानित व्यक्तियों ने भी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
शिवांगी की उल्लेखनीय उपलब्धियाँ उत्तराखंड के युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा और भारत की बढ़ती वैश्विक खेल क्षमता का प्रमाण हैं।


More Stories
कोटा : मुख्य अतिथि उर्जा मंत्री हीरा लाल नागर ने शताब्दी समारोह में शामिल होकर प्रतिभाओं को सम्मानित किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के बुग्गावाला में किया ‘मशरूम ग्राम’ का शुभारंभ, किसानों की आय बढ़ाने की नई पहल
हरिद्वार: बीएचईएल ने 50वीं एसआरजीएम नेवल गन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना