October 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कनखल के जिम संचालक को यौन शोषण के मुकदमे की धमकी देकर ब्लेकमेल करना मां-बेटी को पड़ा मंहगा

  • जिम संचालक की शिकायत पर थाना कनखल में दर्ज किया गया था मुकदमा
  • ब्लैकमेल कर जगजीतपुर निवासी मां-बेटी ने मांगी थी ₹500000/- की रकम
  • बेटी को 14 दिन रिमांड पर जिला कारागार में किया दाखिल, फरार माँ की खोज जारी

हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र में अपने जाल में फंसाकर लोगों को ठगने वाली मां-बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

नारी अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार काम कर रही हरिद्वार पुलिस को जगजीतपुर स्थित मैक्स फिट जिम संचालक राघव वर्मा पुत्र श्री सतीश वर्मा निवासी ग्राम गागलहेड़ी कोतवाली सहारनपुर द्वारा शिकायत देकर बताया गया कि जगजीतपुर कनखल निवासी माँ-बेटी द्वारा उसे ब्लैकमेल कर ₹ 500000/- की मांग की जा रही हैं तथा भुगतान ना करने पर छेड़खानी और बलात्कार जैसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है

मिली जानकारी के अनुसार पिछले काफी समय से एक युवक कनखल क्षेत्र के राजा गार्डन जगजीतपुर में रहकर जिम का संचालन करता है। कुछ समय पूर्व पीडि़त युवक के जिम पर तान्या शर्मा नाम की युवती ने कुछ दिन जिम करने के बाद जिम संचालक युवक पर डोरे डालने शुरू किए।

युवती ने जिम संचालक युवक के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने के साथ ही जिम संचालक युवक से शादी का प्रस्ताव भी दिया, परन्तु जिम संचालक युवक के शादी करने से इंकार करने पर आरोपी युवती ने अपनी मां के साथ मिलकर जिम संचालक युवक को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।

आरोप है कि जिम संचालक युवक से 5 लाख रुपये की मांग की गई। जिस पर परेशान होकर जिम संचालक युवक ने बुधवार शाम थाना कनखल पहुंचकर अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई।

जिम संचालक युवक ने पुलिस को सारी चैटिंग भी दिखाई। जिसमें युवती और उसकी मां उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे। मामले की जांच करने पर मालूम हुआ कि मां-बेटी पहले भी कई लोगों को इसी तरह जाल में फंसाकर पैसा ऐंठ चुकी हैं।

बताया जा रहा है कुछ समय पूर्व एक थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ इसी तरह की रिपोर्ट दर्ज करा कर उससे 2 लाख रुपये ऐंठ लिए थे। थाना प्रभारी निरीक्षक कनखल नरेश राठौर ने बताया कि इस मामले में पीडि़त युवक की तहरीर पर दोनों मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि इससे पहले यह मां-बेटी कितने लोगों को शिकार बना चुकी है।

प्राप्त शिकायत के आधार पर थाना कनखल में दिनांक 15  मार्च 2023 को कथित मां-बेटी के विरुद्ध मु0अ0सं0 81/2023 धारा 384, 388, 506 भादवि दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान विवेचक ने आज आरोपी युवती को नियमानुसार हिरासत में लेकर माननीय न्यायालय के आदेश के मुताबिक 14 दिन रिमांड पर जिला कारागार में दाखिल किया गया। फरार महिला की तलाश जारी है।

About The Author