राजकीय कला कन्या महाविद्यालय, कोटा के समाजशास्त्र विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में ‘‘योग एवं ध्यान सत्र’’ तथा ’’नैतिक मूल्यों एवं आत्मविश्वास’’ विषय पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 16.01.2026 को किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में विभागाध्यक्ष प्रो. टी.एन.दुबे ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन मूल्यों से परिचय करवाते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
प्रथम सत्र में प्रो. ज्योति सिडाना ने छात्राओं को परीक्षा एवं जीवन के तनाव से बचने तथा ध्यान और स्मृति को मजबूत बनाने वाले योग आसन एवं मुद्राओं का अभ्यास करवाया। दूसरे सत्र में प्रो. सुबोध कुमार ने छात्राओं को ’’नैतिक मूल्यों एवं आत्मविश्वास’’ विषय पर सम्बोधित किया।
उन्होंने बताया कि जीवन में मूल्यों का वही महत्व है जो कि जीवित रहने के लिए आॅक्सीजन का। वर्तमान दौर में धीरे-धीरे नैतिक मूल्यों का अनेक कारणों से ह्रास होता जा रहा है, जिसके कारण परिवारों में विघटन की स्थिति देखने को मिल रही है। इसी वजह से छात्राओं और युवाओं के व्यक्तित्व में आत्मविश्वास की भी कमी देखी जा सकती है। इसीलिए जरूरी है कि परिवार, विद्यालय और समाज एकजुट होकर इन विषयों पर ध्यान केन्द्रित करे। महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. राजेन्द्र माहेश्वरी ने छात्राओं को योग, ध्यान एवं आत्मविश्वास जैसे मूल्यों का जीवन में महत्व बताया और सभी को नियमित रूप से इनके पालन करने का सुझाव दिया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. सीमा चैहान ने छात्राओं को स्वामी विवेकानन्द के जीवन मूल्यों को आत्मसात करने, उनकी जीवनी पढ़ने और उन्हें अपना रोल माॅडल बनाने का सुझाव दिया। उक्त कार्यक्रम में डाॅ. पारूल सिंह, मो. रिजवान खान, श्री संतोष कुमार मीना, डाॅ. गिरेन्द्र पाल सिंह, डाॅ. बीनू कुमावत, श्रीमती मिथलेश सोलंकी, श्रीमती शाहिस्ता बानो आदि संकाय सदस्य उपस्थित रहे।


More Stories
नितिन जी के नेतृत्व में नवीन क्षेत्रों में भाजपा नया परचम लहरायेगी — अरविन्द सिसोदिया
देहरादून: निर्वाचन साक्षरता क्लब के तत्वावधान में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताएं
जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल में कैरियर मार्गदर्शन एवं परामर्श सत्र का हुआ आयोजन