देवेंद्र सक्सेना, कोटा राजस्थान: स्पेशल चाइल्ड श्रुति भार्गव ने नेशनल स्पेशल ओलंपिक कलकत्ता में रजत पदक जीता।
श्रुति एक स्पेशल चाइल्ड है श्रुति की माता रचना भार्गव जेडीबी कालेज में सेवानिवृत्त कर्मठ कर्मचारी हैं वे बताती है कि श्रुति की प्रॉब्लम बचपन से ही है पर हमको मालूम देर से चला शुरू में मै सिंगल पेरेंट और जॉब की वजह से ज्यादा मेहनत नहीं कर पाई फिर भी श्रुति अभी खाना बनाती है ,कड़ाई जानती है, मेंहदी बनाती है ,डांस बहुत अच्छा करती है कई इनाम ले चुकी है।
ऑनलाइन संगीत सीख रही है,मेंहदी लगाती है , योगा करती है,अभी 4,5 महीने से खेलना शुरू किया है पहले रेस में भाग ले कर प्रथम आ चुकी है और अभी फुटबॉल में नेशनल स्पेशल ओलंपिक जो कि कोलकाता में आयोजित हुए है में राजस्थान से खेल कर सिल्वर मेडल प्राप्त कर चुकी है। श्रुति बहुत ही समझदार सबका ध्यान रखने वाली बच्ची है ।
अभी 25,26 नवंबर को जयपुर में स्पेशल गेम्स एथलीट 2025 में 200 मीटर और 400 मीटर दोनों दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया है
जयपुर व कलकत्ता में खेल में रजत और कांस्य पदक जीतने पर श्रुति बिटिया को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।


More Stories
गजा: ऋषिकेश बाइपास परियोजना से नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई गति
हरिद्वार: मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में आपदा प्रबन्धन हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का समापन
हरिद्वार: ज्योति कलश यात्राओं के संग उमड़ा जनसैलाब, शांतिकुंज बना चेतना का महातीर्थ