हरिद्वार: जनपद हरिद्वार के खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार पर एक और मुकदमा दर्ज हुआ है।
बता दें कि दो दिन पूर्व रायसी-बालावाली मार्ग पर एक पिक अप वाहन से हुई गोवंश की मौत के बाद हुए बवाल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने खानपुर विधायक उमेश कुमार समेत 101 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
8 सितंबर को खानपुर थाना क्षेत्र में मांस से लदी पिकअप गाड़ी की टक्कर से गौवंश की मौत हो गई थी। इसके बाद इलाके में कुछ लोगों ने पिकअप वाहन में तोड़फोड़ करते हुए आग भी लगा दी थी और सड़क पर जाम लगा दिया था।
आरोप है कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो भीड़ ने उन पर भी पथराव कर दिया। खानपुर विधायक ने भी मौके पर पहुंचकर भीड़ के साथ धरना दिया था।
पुलिस के अनुसार भीड़ ने रोड जाम किया हुआ था। पुलिस जाम को खुलवाने का प्रयास कर रही थी, तभी उग्र भीड़ ने गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए पुलिस टीम के साथ भी धक्का मुक्की की, इसमें दो सिपाही भी घायल हो गए थे।
मामले में पुलिस ने भीड़ द्वारा बलवा कर सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। खानपुर एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि मामले में खानपुर विधायक उमेश कुमार, शुभम, विनोद, अरूण, निवासीगण डुमनपुरी, सुनील, दीपक, जगपाल, निवासीगण कलसिया, सब्जपाल, अंकुश, गौरव निवासीगण बालावाली और नब्बे अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


More Stories
मतदाता सूची में पात्र नागरिकों के नाम अनिवार्यत रूप से जोड़े जाएँ- अरविन्द सिसोदिया
गजा : पंचायत प्रतिनिधियों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण का बारातघर में शुभारंभ
कोटद्वार ‘मुक्कों का महाकुंभ’: रिंग में युवा मुक्केबाजों के शौर्य और प्रहार से हुआ 8वीं राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप का उदय