January 21, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

गजा : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण के साथ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेले का समापन

डीपी उनियाल, गजा: नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के चाका क्वीली मे आयोजित 7 दिवसीय श्री सिद्ध पीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेले का समापन लोक गायक मंगलेश डंगवाल व टीम के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरुष्कार वितरण के साथ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल व कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के द्वारा किया गया।

समापन समारोह का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा,प्रमुख फकोट दीक्षा राणा,पूर्व प्रमुख राजेन्द्र भंडारी, नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मीना खाती,ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया,लोक गायक मंगलेश डंगवाल के गढ़वाली गीतों मेरी सुभागा, सिलकी बांद, लबरा छोरी, माया बांद, मेरी छौंदाडी, रमछोल माया, हे गैल्याणी की धूम रही,गढवाली गीतों ने दर्शकों को नाचने पर मजबूर किया।

मेला पंडाल मे गीतों ने खूब घमाल मचाया, अतिथियों का ढोल दमाऊ व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, जिला पंचायत सदस्य जोत सिंह असवाल ने अतिथियों के स्वागत मे अभिनंदन पत्र सौंपा,मंच संचालन भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजेश रावत के किया।

मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने अपने सम्बोधन मे हिमालय पुत्र स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा को याद करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि ‘ हिमालय टूट सकता है पर झुक नही सकता है ‘ कहा कि स्वाभिमान होना जरूरी है, कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध हूँ,विकास कार्यों के लिए जमीन भी उपलब्ध कराने का प्रयास जन प्रतिनिधियों को करना चाहिए,कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि उतराखंड की संस्कृति को जीवंत रखने के लिए मेलों का आयोजन होना जरूरी है ताकि देवभूमि की परम्पराएं आगे बढती रहे।

समापन पर मेला समिति की अध्यक्ष दीक्षा राणा ने सभी के सहयोग के लिए सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया तथा मेला समपन्न करने मे सहयोग करने वाले जन प्रतिनिधियों, शिक्षकों, छात्र छात्राओं, शिक्षकों , मेला समिति सदस्यों का धन्यवाद किया, खेल कूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र, मोमेंटो देकर पुरुष्कार वितरण किया गया।

अतिथियों को स्मृति चिन्ह् व शाल ओढाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ताजबीर सिंह खाती, मेला समिति के गिरीश बंठवाण,मुनेन्द्र उनियाल,मकान सिंह चौहान, जगत सिंह असवाल,अनिल कुमार, जीत राम उनियाल, शेर सिंह पयाल, धन सिंह सजवाण, ईश्वरी विजल्वाण, शूरबीर गुंसाई, सुरेश कोठारी, श्रीमती मंगेश उनियाल, मंजू रावत,मीनाक्षी, राधिका नेगी, तहसीलदार गजा विनोद तिवारी, मंडी समिति पूर्व अध्यक्ष बीर सिंह रावत, बन दरोगा बीरेंद्र विष्ट, पुलिस चौकी इंचार्ज मनीष नेगी, मनीष रावत,सहित बड़ी संख्या में क्वीली पालकोट क्षेत्र की जनता उपस्थित रहे।

About The Author