December 22, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

गजा: वरदान संस्था के द्वारा चाका मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

डी पी उनियाल, गजा : क्वीली पट्टी के चाका मे वरदान संस्था के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।

स्वास्थ्य शिविर में स्किन केयर एवं लेजर सेंटर ऋषिकेश के डाॅ ऋषभ चौहान एम. बी. बी.एस . के द्वारा विभिन्न गाँवों से आये रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व निशुल्क दवाईयां वितरित की गई।

डाॅ ऋषभ चौहान ने शिविर में आये लोगों को स्किन सम्बंधि रोगों से बचाव की जानकारी दी। शिविर में 80 लोगों ने पंजीकरण कराया व निशुल्क दवाईयां ली, चाका बैरोला के जिला पंचायत सदस्य जोत सिंह असवाल ने वरदान संस्था के कर्मचारियों का शिविर आयोजन करने के लिए आभार व्यक्त किया।

उन्होंने संस्था के कर्मचारियों से अनुरोध किया कि समय समय पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाय ताकि क्षेत्र की ग्रामीण जनता को लाभ मिल सके।

सदस्य जिला पंचायत नै कहा कि नेत्र शिविर व समान्य जांच शिविर लगाने के लिए भी प्रयास किया जायेगा, इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष जीत राम उनियाल, महामंत्री शेर सिंह पयाल, किरण गैरोला, विपिन उनियाल, कुशलानंद उनियाल आशुतोष आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author