हरिद्वार: सड़क हादसे में पांच लोग घायल होने का मामला सामने आया है । हादसे में हरिद्वार के 4 व एक मुजफ्फरनगर के बताए जा रहे है। सभी घायलों को उपचार के लिए कोटद्वारा बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमेंट से भरा एक ट्रक यूके 15 सीए-0426 हरिद्वार से दुगड्डा कोटद्वार जा रहा था। दुगड्डा के पास पहुंचा तो अचानक ही गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के वक्त ट्रक में 5 लोग सवार थे। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने सभी घायलों को रेस्क्यू किया।
सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल कोटद्वार बेस अस्पताल में सभी घायलों का इलाज चल रहा है। घटना तड़के करीब 4 बजे की है।
फिलहाल पुलिस द्वारा घटना के कारणों की जांच की जा रही है। घायलों में चार लोग राहुल पुत्र तारा 32 वर्ष निवासी धनौरी, हिमांशु 19, सिडकुल हरिद्वार निवासी, अंशुल 18 वर्ष अमित 19 वर्ष निवासी रसूलपुर, हरिद्वार के रहने वाले है और करण 21 वर्ष गांव बसेड़ी, मुजफ्फरनगर यूपी का निवासी है। सभी का उपचार चल रहा है।


More Stories
जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल में दक्षणा स्कॉलरशिप ऑनलाइन टेस्ट संपन्न
हरिद्वार: ब्रह्मपुरी स्थित मां मनसा देवी द्वार के निकट सीवर लाइन कार्य का हुआ उद्धघाटन
मुख्यमंत्री धामी ने दक्ष मंदिर पहुंचकर महादेव दक्षेश्वर का दुग्धाभिषेक कर की पूजा-अर्चना