डी. बी.एस (पी.जी.) कॉलेज देहरादून के रा.से.यो. इकाई-18 का 7 दिवसीय शिविर का आयोजन बाल भवन , तरला आमवाला , रायपुर में शुरू किया गया।
जिसका उद्धघाटन डॉ. अनिल वर्मा ( अध्यक्ष इंडियन रेड क्रोस सोसायटी) द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विद्युत बोस की उपस्थिति में हुआ ।
शिविर मे पूर्ण कमांडर हर्शलदीप सिंह व पूर्व हेड बॉय शरदप्रकाश उपस्थित रहे। यह शिविर 20-03-2023 से 26-03-2023 तक आयोजित होने वाला है ।
शिविर का संचालन कमांडर दीपांशु कोठारी व हेड बॉय आशीष रावत द्वारा किया जा रहा है।कैम्प के पहले दिन स्वयंसेवियों ने शिविर के उद्देश्यो को सम्पूर्ण करने के लिए शपथ ली तथा स्वयंसेवको द्वारा शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com
More Stories
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 और 11 में पार्श्व प्रवेश 2026 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई
दीपावली पर मिट्टी के दीए, लक्ष्मी गणेश और बर्तन अवश्य खरीदें-डा.विशाल गर्ग
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड जनमंच मीडिया हाउस द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग