देहरादून: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून में आज दिनांक 20 जनवरी 2026 को प्राचार्य महाविद्यालय प्रो. विनोद प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में निर्वाचन साक्षरता क्लब के तत्वावधान में विभिन्न प्रतियोगिताएं यथा -निबंध,स्लोगन पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया गया ।
कार्यक्रम नोडल डॉ.अनीता चौहान ने कार्यक्रम के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
उक्त कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता में कुशाग्र कंसल बी .कॉम.चतुर्थ सेमेस्टर, ने प्रथम स्थान वैभवी बी. ए.द्वितीय सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान तथा रेहान अली बी. ए.द्वितीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
इसी क्रम में स्लोगन प्रतियोगिता में कुशाग्र कंसल बी.कॉम चतुर्थ सेमेस्टर ने प्रथम स्थान सानु चौहान बी.कॉम. द्वितीय सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान तथा रेहान अली बी.ए.द्वितीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
पोस्टर प्रतियोगिता में अभिलाषा नेगी एम ए प्रथम सेमेस्टर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
भाषण प्रतियोगिता का विषय था “क्लीन इलेक्शन ग्रीन इलेकेशन “
जिसमें छात्र-छात्राओं ने अकाट्य तर्कों के साथ चुनाव को पारदर्शी तरीके से कराने तथा चुनाव प्रचार सामग्री के कम से कम उपयोग से पर्यावरण को सुरक्षित रखने में सभी जनमानस की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि निष्पक्ष चुनाव राष्ट्र की प्राथमिकता है चुनाव मे भ्रष्टचार सही प्रतिनिधि के चुनाव में अवरोधक का कार्य करता है इसलिए सभी प्रतिनिधि का चुनाव निष्पक्ष तरीके से होना चाहिए तभी लोकतंत्र सुरक्षित रहेगा ।
उक्त प्रतियोगिता में अमन सुंदरियाल एम.एस.सी. ने प्रथम स्थान अंशिका डंगवाल बी.ए द्वितीय सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान तथा अनुष्का सकलानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
निर्णायक की भूमिका प्रो.ज्योति खरे,डॉ.सुमन गुसाईं डॉ .श्रुति चौकियाल,डॉ.आशुतोष मिश्र,.रामचंद्र नेगी,एवं डॉ .कपिल सेमवाल ने निर्वहन की ।
समिति की सदस्य सुश्री रीना ने भी लोकतंत्र मे चुनाव कि भूमिका मतदाताओं के अधिकार और कर्तव्यों के विषय में बताते हुए सभी प्रतिभागियों को शानदार प्रस्तुति के लिए बधाई दी तथा किस तरह अपने प्रस्तुतीकरण मे वो और सुधार कर सकते है इस विषय पर मार्गदर्शन दिया ।
प्राचार्य महाविद्यालय प्रो. विनोद प्रकाश अग्रवाल ने अपने संबोधन मे कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यक्रम नोडल एवं सदस्यों को बधाई दी तथा सभी प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के द्वारा आप सभी जान सकेंगे कि हम किस प्रकार के प्रतिनिधि को चुनें जो हमे एक सुरक्षित पर्यावरण दे सकें ।उन्होंने कहा कि हमे स्वच्छ चरित्र के प्रतिनिधि का चुनाव करना होगा तभी हम अपने राष्ट्र को सुरक्षित रख पाएंगे ।
अंत में डॉ. सुमन गुसाईं ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।इस अवसर पर प्रो. यतीश वशिष्ठ प्रो.ज्योति खरे,प्रो. गिरीश डंगवाल ,डॉ.डिम्पल भट्ट डॉ.आशुतोष मिश्र,डॉ.रामचंद्र नेगी ,डॉ.नरेश चौहान,सुश्री रीना डॉ.लीना रावत डॉ.श्रुति चौकियाल,डॉ.सुमन गुसाईं,डॉ. विनोद शाह सुश्री मनीषा सांगवान उपस्थित रहे ।


More Stories
हरिद्वार: ज्योति कलश यात्राओं के संग उमड़ा जनसैलाब, शांतिकुंज बना चेतना का महातीर्थ
हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में नवनिर्मित मकान के सेप्टिक टैंक में मिला शव, मचा हड़कंप
महाविद्यालय कमांद में विश्वविद्यालय निरीक्षण समिति ने किया निरीक्षण