युवती द्वारा धर्म परिवर्तन कर प्रेम विवाह करने और फिर दोनों के द्वारा कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार आने का मामला सामने आया है।
मामला उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद से है। युवती ने पहले धर्म परिवर्तन कर अपने प्रेमी से विवाह किया और फिर दोनों कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार आ गए।
जानकारी के अनुसार अमीनगर सराय में सिंघावली अहीर क्षेत्र के युवक का पड़ोस के गांव की रहने वाली दूसरे वर्ग की युवती से प्रेम-प्रसंग था।
युवती ने सोमवार सुबह को पहले धर्म परिवर्तन किया और उसके बाद दोनों ने दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह कर लिया। विवाह का पंजीकरण कराने के बाद दोनों बाइक से कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार के लिए रवाना हो गए।
वहीं, सिंघावली अहीर थाना प्रभारी कोशलेंद्र यादव का कहना है कि इस बारे में जानकारी नहीं है। कोई शिकायत मिलती है तो उसके आधार पर कार्रवाई होगी।


More Stories
पौखाल: डॉ. तनु मित्तल ने जेएनवी पौखाल में छात्र-छात्राओं को दिया परीक्षा व कैरियर का मंत्र
गजा: ऋषिकेश बाइपास परियोजना से नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई गति
हरिद्वार: मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में आपदा प्रबन्धन हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का समापन