December 17, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

पानी से भरी बाल्टी में गिरी डेढ़ साल की मासूम , हुई मौत

दुखद घटना: एक डेढ़ साल की बच्ची की घर में रखी पानी की बाल्टी में डूबकर मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार और पूरे गांव में मातम पसर गया है। बच्ची के मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक घटना रामनगर के पूछड़ी गांव में हुई है। जहां एक श्रमिक परिवार की डेढ़ वर्षीय बेटी रचना की मौत पानी से भरी बाल्टी में गिरने से हो गई। बताया जा रहा है कि रचना के पिता इंदर कुमार और उसकी मां रोजाना की तरह सुबह काम पर निकल गए थे। घर में उसके अलावा अन्य बच्चे भी मौजूद थे, लेकिन कुछ देर बाद सभी बच्चे बाहर खेलने चले गए और छोटी रचना घर में अकेली रह गई।

इसी दौरान मासूम रचना खेलते-खेलते घर के आंगन में पहुंची। जहां एक पानी से भरी बाल्टी रखी हुई थी। खेलते समय रचना का संतुलन बिगड़ा और वो बाल्टी में गिर गई। इतनी छोटी उम्र और शरीर होने की वजह से वो बाल्टी से बाहर नहीं निकल सकी और पानी में डूब गई। कुछ देर बाद जब बाकी बच्चे खेलने के बाद घर लौटे तो उन्होंने रचना को बाल्टी में मुंह के बल डूबा हुआ देखा।

बच्चों ने शोर मचाया तो पड़ोसी तत्काल मौके पर पहुंचे। इसके बाद रचना के माता-पिता को भी सूचना दी गई। माता-पिता जब घर पहुंचे और तत्काल बच्ची को लेकर रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने रचना को मृत घोषित कर दिया।

About The Author