January 21, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

पीएम क‍िसान न‍िध‍ि पर अपडेड: इस तारीख को खाते में आएंगे 12वीं क‍िस्‍त के पैसे

नई दिल्ली: पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि के मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. पीएम मोदी की तरफ से 31 मई को क‍िसानों के खाते में 11वीं क‍िस्‍त के 2000 रुपये ट्रांसफर क‍िए गए थे. उसके बाद केवाईसी करने की अंत‍िम तारीख एक बार फ‍िर बढ़ाई गई.

लेक‍िन अब 12वीं क‍िस्‍त खाते में कब आएगी इसको लेकर जानकारी सामने आ रही है. इस योजना के तहत सरकार क‍िसानों को सालाना 6 हजार रुपये देती है.

इस राश‍ि को सरकार की तरफ से दो-दो हजार की तीन क‍िस्‍तों में द‍िया जाता है. पहली क‍िस्‍त हर साल 1 अप्रैल से जुलाई के बीच, दूसरी क‍िस्‍त 1 अगस्‍त से नवंबर के बीच और तीसरी क‍िस्‍त का पैसा द‍िसंबर से मार्च के बीच क‍िसानों के खाते में भेजा जाता है. पहली क‍िस्‍त (11वीं क‍िस्‍त) क‍िसानों के खाते में 31 मई को आ चुकी है. इससे पहले 1 जनवरी 2022 को खाते में प‍िछले साल की आख‍िरी क‍िस्‍त भेजी गई थी.

अब क‍िसानों को 12वीं क‍िस्‍त का इंतजार है. इस क‍िस्‍त का पैसा अगस्‍त से स‍ितंबर के बीच में ट्रांसफर होने की उम्‍मीद है. कृष‍ि मंत्रालय के सूत्रों से म‍िली जानकारी के अनुसार 12वीं क‍िस्‍त को सरकार की तरफ से 1 स‍ितंबर को देशभर के क‍िसानों के खाते में ट्रांसफर क‍िये जाने की उम्‍मीद है. दूसरी तरफ सरकार की तरफ से ई-केवाईसी कराने की अंत‍िम त‍िथ‍ि को बढ़ाकर 31 जुलाई कर द‍िया गया है.

सूत्रों का यह भी कहना है क‍ि 31 जुलाई के बाद ई-केवाईसी की तारीख को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. ऐसे में 31 जुलाई तक ई-केवाईसी कराने वालों को ही भव‍िष्‍य में पीएम क‍िसान न‍िध‍ि का फायदा म‍िलेगा. अगर आपने भी अभी तक ई-केवाईसी की प्रक्र‍िया को पूरा नहीं क‍िया है तो जल्‍दी से जल्‍दी इस काम को न‍िबटा लें.

About The Author