January 21, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

पीएम श्री स्कूल जेएनवी पौखाल में एनसीसी ‘ए’ सर्टिफिकेट परीक्षा का सफल आयोजन

पौखाल,टिहरी गढ़वाल। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल, टिहरी गढ़वाल में एनसीसी द्वितीय वर्ष के कैडेटों की ‘ए’ सर्टिफिकेट परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। यह परीक्षा 17 एवं 18 जनवरी 2026 को संपन्न हुई।

परीक्षा में जनपद के तीन विद्यालयों के कुल 71 एनसीसी कैडेटों ने प्रतिभाग किया। इनमें पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल, अटल उत्कृष्ट विद्यालय जीआईसी, डांगचोरा तथा जीआईसी, राजाखेत के कैडेट शामिल रहे। परीक्षा केंद्र पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल, टिहरी गढ़वाल को बनाया गया ।
परीक्षा के सुचारु संचालन हेतु 31 यूके बटालियन एनसीसी, हरिद्वार से आए बोर्ड सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बोर्ड में सूबेदार श्री सोहन लाल, हवलदार श्री मैखा बहादुर थापा शामिल रहे। इसके अतिरिक्त प्रथम अधिकारी श्री विनोद ममगाईं (एनसीसी अधिकारी, डांगचोरा), द्वितीय अधिकारी श्री अंकित रावत (एनसीसी अधिकारी, पौखाल) तथा केयर टेकर दिव्या (जीआईसी राजाखेत) भी उपस्थित रहे।
परीक्षा शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुई। विद्यालय द्वारा परीक्षा व्यवस्था को लेकर समुचित प्रबंध किए गए थे। इस अवसर पर प्राचार्य श्री मनोज कुमार सिंह एवं उप- प्राचार्य श्री मोहित चौहान ने कैडेटों के अनुशासन, प्रशिक्षण एवं उत्साह की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

About The Author