आज दिनांक 25-07-2025 को पं0 ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश में श्रीदेव सुमन जी की पुण्य तिथि के अवसर पर परिसर के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र/छात्राओं के द्वारा अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी का माल्र्यापण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
इस अवसर के पर परिसर के निदेशक प्रो0 एम0 एस0 रावत जी ने श्री देव सुमन के जीवनवृत से अवगत कराते हुए भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को रेखांकित किया गया। कला संकायाध्यक्ष प्रो0 डी0 सी0 गोस्वामी द्वारा श्री देव सुमन जी के जीवन के साहित्य एवं समाजसेवा में पहूलओं पर प्रकाश डाला। संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो0 गुलशन कुमार ढींगरा द्वारा श्री देव सुमन के अतुलयनीय त्याग एवं आर्दशों की महत्ता स्पष्ट की गयी।
संकायाध्यक्ष वाणिज्य प्रो0 कंचन लता सिन्हा ने बलिदान पर एक काव्यमय पाठकर श्री देव सुमन के योगदान का स्मरण किया गया। प्रो0 अंजनी कुमार दुबे द्वारा श्री देव सुमन के जीवन से सीख लेकर भविष्य निर्माण हेतु आवह्न किया गया। मंच का संचालन प्रो0 दिनेश शर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर भारी संख्या में प्राध्यापक,कर्मचारी एवं छात्र/छात्रायें उपस्थित थे।


More Stories
नवोदय विद्यालय पौखाल में अंतर सदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
एचआरडीए ने शिवालिक नगर और श्यामपुर कांगड़ी में अवैध निर्माण को किया सील
हरिद्वार: यूथ कांग्रेस महानगर द्वारा प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था एवं बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदर्शन