हिंदूहृदय सम्राट एवं टाइगर के नाम से प्रसिद्ध माननीय बालासाहेब ठाकरे जी की 100 वर्ष जन्मशताब्दी (जन्मतिथि)पर युवा शिव सैनिकों ने दर्जनों गौ माताओं को करवाया भोजन।
बालासाहेब ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 मुंबई के पुणे में हुआ था वही प्रदेश अध्यक्ष युवा शिव सेना सागर रघुवंशी जी ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे हमारे आदर्श हे उनके जैसा राष्ट्रवादी नेता ओर आद्वितीय वक्ता न तो कोई था और न शायद कोई होगा एक समय ऐसा भी था जब महाराष्ट्र की राजनीति में बालासाहेब ठाकरे की तूती बोला करती थी सीएम पद पर कोई भी बैठा हो लेकिन बालासाहेब ठाकरे अपना वर्चस्व हमेशा कायम रखते थे उन्होंने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नि किया
आज उनकी जन्मशताब्दी पर उनको विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए सभी की आंखे नम रही बालासाहेब हमेशा भारत की आने वाली युवा पीढ़ी के लिए सदैव प्रेरणाश्रोत बने रहेंगे उनको हमारा शत शत नमन हे वह अमर हे अमर रहेंगे वही देहरादून जनपद के महानगर अध्यक्ष मंजीत भट्ट ने कहा कि हम महाराष्ट्र प्रगति के लिए उनके विजन से बहुत प्रेरित हे और उनके विजन को पूरा करने के लिए उत्तराखंड से लेकर पूरे भारत में काम करेंगे और शिव सेना का परचम लहराएंगे
वहीं महानगर सचिव शिवम गुप्ता जी ने बालासाहेब जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आदरणीय बालासाहेब ठाकरे जी की नीतियों और विचारों में राष्ट्र प्रथम का दिव्य भाव था वे सच्चे अर्थों में राष्ट्र आराधक थे उनको मेरा शत शत नमन हे
वही महानगर उपप्रमुख सुमित चौधरी ने बालासाहेब को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि प्रखर राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रतीक शिव सेना के संस्थापक श्रद्धेय बालासाहेब ठाकरे जी की जन्मतिथि पर उनको नमन करता हु वंचितों श्रमिकों ओर गरीबों के अधिकारों के लिए समर्पित बालासाहेब जी का जीवन साहस स्वाभिमान और निर्भीक राष्ट्रसेवा अनुपम उदाहरण रहा कार्यक्रम में उपस्थित रहे महानगर महासचिव मनोज रावत। राजीव गुप्ता। होमेश पाल। दीपेश पाल। देवराज। अमन पाल।देवपाल। अरविन्द पाल। रोहित कुमार, आकाश रघुवंशी। सौरव गुप्ता। शौर्य रघुवंशी। आरव रघुवंशी। आयुष पासवान। दीपक धीमान। आदि युवा सैनिक मौजूद रहे


More Stories
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर प्रकल्प मिशन ज्ञान गंगा का शुभारंभ
हरिद्वार: पत्नी की बरेहमी से हत्या करने वाले पति को आजीवन कारावास की सजा
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में सरकार के खिलाफ किया आक्रोश प्रकट