January 14, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

बीजेपी से निकाल दिये जाने पर हरक ने बोला हमला, जानिए क्या कहा

बीजेपी से निकाले जाने के बाद हरक सिंह रावत का बड़ा बयान सामने आया है जानकारी के अनुसार दिल्ली में कांग्रेस के आला नेताओं से मिलने के बाद भाजपा से निष्कासित किए जाने पर हरक सिंह रावत (harak singh rawat) ने हमला बोला है। हरक सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से आने वाली है। मैं अब कांग्रेस से बातचीत करूंगा और मैं कांग्रेस में ही जाऊंगा। इसके अलावा किसी पार्टी में नहीं जाऊंगा। बिना शामिल हुए भी मैं कांग्रेस के लिए काम करूंगा।

हरक सिंह ने कहा कि 2017 मैं कांग्रेस छोड़कर भाजपा में अगर नहीं आया होता तो भाजपा को चार साल पहले ही छोड़ देता। उन्होंने कहा कि मुझे कोई मंत्री पद का शौक नहीं है। मैं सिर्फ काम करना चाहता था। मैं अब कांग्रेस पार्टी से बात करूंगा

हरक सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर चले एक मनगढ़ंत समाचार को आधार बनाकर उन्होंने इतना बड़ा निर्णय ले लिया जबकि मेरे सबसे अच्छे संबंध थे। उन्होंने मुझसे बिना बात किए हुए इतना बड़ा निर्णय ले लिया। मुझे लगता है कि विनाश काले विपरीत बुद्धि।

कहा कि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मुझे दिल्ली में मिलने के लिए बुलाया है। ट्रैफिक के चलते थोड़ी देर हो गई। मैं उनसे और गृह मंत्री अमित शाह से मिलना चाहता था। लेकिन जैसे ही दिल्ली पहुंचा, मैंने सोशल मीडिया पर देखा कि उन्होंने (भाजपा ने) मुझे निकाल दिया।

About The Author