शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा धारमंडल टिहरी गढ़वाल में आज दिनांक 19-11-2025 को प्राचार्य डाॅ० के०एस० जौहरी जी की अध्यक्षता में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर नवंबर माह में निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित निबंध ,पेंटिंग , एवं वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
प्राचार्य के. एस. जौहरी जी ने छात्र छात्राओं को वल्लभ भाई पटेल के जीवन से सीख एवं प्रेरणा लेने का मार्गदर्शन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम प्रभारी श्री धिरेश विजल्वान किया गया। उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन परिचय और उनके द्वारा राष्ट्र दिए गए योगदान को स्मरण करते हुए की गई।
निबंध प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अजय कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर श्री रमेश चंद्र,असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रमोद सिंह की भूमिका में रहे।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मीनाक्षी एवं तान्या बीoएo तृतीय सेमेस्टर,द्वितीय स्थान- अक्षय लाल बीoएससीoपंचम सेमेस्टर,तृतीय स्थान- रेणुका राणा बीoएससीoतृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया ।
सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन भी किया गया जिसमें निर्णायक मंडल असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती रश्मि, असिस्टेंट प्रोफेसर श्री अंशु टम्टा ,असिस्टेंट प्रोफेसर योगेंद्र गुसाईं , की भूमिका में रहे।
प्रथम स्थान अंजली एवं कोमल बीo एo तृतीय सेमेस्टर,द्वितीय स्थान- रिया बी oएoप्रथम सेमेस्टर , तृतीय स्थान- सोनिया एवं सौम्या बीoएo/बीoएससीo प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक कर्मचारी एवं छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे ।


More Stories
आदर्श राठौर ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में काटा हंगामा , डिग्री-मार्कशीट अव्यवस्था को लेकर फूटा छात्रों का गुस्सा
हरिद्वार: गुरु तेग बहादुर की 350 वीं शहादत स्मृति दिवस पर राज्यपाल ने दो दिवसीय संगोष्ठी के समापन दिवस पर किया प्रतिभाग
लक्सर: मेडिकल स्टोर संचालक, नशीले कैप्सूलों के जखीरे के साथ गिरफ्तार