December 26, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में हुआ संस्कृत कार्यक्रमों का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में श्री कमलनयनप्राच्यविद्या संस्थान द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय संस्कृत संभाषण कक्षाओं का आरंभ दिनांक 02 नवंबर 2022 से 08 नवंबर 2022 तक श्री वासुदेव चमोली द्वारा विधिवत संचालन किया गया एवं 09 नवंबर 2022 को विभिन्न संस्कृत कार्यक्रमों का आयोजन कर संभाषण शिविर संपन्न हुआ ।

सप्त दिवसीय संस्कृत संभाषण कक्षा में चित्र प्रदर्शन, गीत, कथा तथा दैनिक जीवन में जो भी वस्तु हम अपने व्यवहार में उपयोग करते हैं उनका संस्कृत में अनुवाद कर संस्कृत शब्दों का उपयोग अपने दैनिक जीवन में करना छात्र छात्राओं को सिखाया गया ।

संस्कृत संभाषण शिविर के संयोजक महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ0 शैला जोशी ने संभाषण शिविर कक्षाओं में समय-समय पर छात्र छात्राओं को संस्कृत की आधुनिक समय में उपयोगिता तथा समाज के प्रत्येक क्षेत्र में संस्कृत का योगदान के महत्व से अवगत कराया। 09 नवंबर 2022 को संभाषण शिविर संपन्नता के उपलक्ष में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ ।

महाविद्यालय के सम्मानित प्राचार्य महोदय द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया, तत्पश्चात संस्कृत वंदना, स्वागत गीत, शिविर गीत, वस्तु प्रदर्शन आदि छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए ।

महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ0 शैला जोशी द्वारा संस्कृत संभाषण के संवर्धन, संरक्षण व जन -जन तक प्रचार प्रसार के लिए एक धेय मंत्र के माध्यम से सभी उपस्थित जनों को प्रतिज्ञा कराई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गणेश रतूड़ी मनकामेश्वर नरसिंह धाम मंदिर के अर्चक जी ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को ज्योतिष का समाज में क्या महत्व है तथा मनुष्य के जन्म से लेकर मृत्यु तक में ज्योतिष की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी ।

कार्यक्रम के अतिथि डॉ0 विजय बडोनी जी तथा श्री0 सुमन बडोनी जी ने पानिणी व्याकरण का आधुनिक समय में महत्व से छात्र छात्राओं को अवगत कराया। श्री0 वासुदेव चमोली जी द्वारा सप्त दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर में प्रतिभा करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए ।

महाविद्यालय के संस्कृत विषय के प्राध्यापक डॉ0 रामचंद्र नौटियाल जी द्वारा समय-समय पर संस्कृत संभाषण कार्यशाला में अपना योगदान दिया तथा समापन दिवस पर अपने संभाषण में संस्कृत के महत्व तथा उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर डॉ विक्रम सिंह डॉ0 प्रमोद नेहरा, डॉ0 रजनी, डॉक्टर दिनेश चंद्र, डॉक्टर बृजेश चौहान, डॉक्टर विनीत कुमार, डॉ0 दीपक धर्म सत्तू ,डॉ0 मोनिका असवाल, डॉ0 अशोक अग्रवाल, डॉ0कृष्णा डबराल, डॉ0 संदीप जसपाल सिंह, श्रीमती संगीता थपलियाल श्री मदन सिंह श्रीमती विजयलक्ष्मी श्रीमती हिमानी रमोला आदि उपस्थित रहे।

About The Author