November 13, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में Teachmint आधारित फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के दूसरे दिन दी क्लास प्रबंधन की जानकारी

चिन्यालीसौड़, 13 नवंबर 2025 : राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ तथा ICT प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में Teachmint आधारित फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के दूसरे दिन ऑनलाइन माध्यम से जुड़े कार्यशाला के विशेषज्ञ एवं मुख्य वक्ता Teachmint के प्रतिनिधि श्री लतीफ नजीर अहमद ने विस्तारपूर्वक प्रस्तुतिकरण दिया।

उन्होंने क्लास प्रबंधन, व्हाइट बोर्ड गतिविधियां, विद्यार्थियों के साथ WhatsApp तथा email के द्वारा नोट्स आदि साझा करना, राइटिंग प्रक्रिया, तथा उसमें विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज करना, study material को अपलोड करना, होमवर्क, टेस्ट, रिकॉर्डिंग, नोटिस, पाठ आदि अपलोड करने के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम के दूसरे दिन, संयोजक और ICT प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ भूपेश चन्द्र पंत ने महाविद्यालय के प्राचार्य एवं कार्यक्रम अध्यक्ष प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी जी और सभी अध्यापक गणों के प्रति आभार प्रकट किया।

उपरोक्त कार्यक्रम में डॉ रजनी चमोली, डॉ बृजेश चौहान, डॉ विनीत कुमार, डॉ खुशपाल, डॉ यशवंत सिंह, डॉ सुगंधा वर्मा, डॉ निशि दुबे, डॉ आराधना राठौर, डॉ नेहा बिष्ट, डॉ मंजू पांडे, डॉ आलोक बिजल्वाण, डॉ मनोज सिंह बिष्ट एवं डॉ प्रभदीप सिंह उपस्थित रहे।

About The Author